कोविड-19 को भारत में फैलने से रोकने के लिए इंडियन गवर्नमेंट और राज्य सरकारें हर कारगर कदम उठा रही हैं। पर कुछ लोग कोशिशों पर पानी फेर देना चाहते है। वेस्ट चंपारण के डीएम कुंदन कुमार जी का एक लेटर सामने आने के बाद बात सामने आई है कि बॉर्डर पार से कुछ लोग भारत और बिहार में प्लान बना कर कोरोना वायरस फैलाना चाहते हैं।
इमेज सोर्स गूगल |
मिडिया के पास मिले लेटर में एसएसबी डीएम और पुलिस अधीक्षक के जरिए सीमा सुरक्षा बल के सैतालिस वीं वाहिनी बटालियन को को जानकारी दी जा रही है की सिमा के पार से कोरोना इफेक्टेड लोगो को भारत में चोरी से घुसाया जारहा है। लेटर के मुताबिक लगभग 50 कोरोना संदिग्धों को भारत में घुसाया गया है। इन लोगों भारत में कोरोना संक्रमण फैलाना चाहते है।
इमेज सोर्स गूगल |
जालिम मुखिया ने एक प्लान बनाकर कोरोना संदिग्ध संक्रमितों को नेपाल की सीमा के रास्ते से देश में घुसाया है। लेटर में सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया है कि वे चौकसी को बढ़ाया जाये और किसी भी प्रकार की हलचल पर अच्छे से निगरानी रखी जाए।
गृह सचिव ने बताया- बेतिया के डीएम को भेजा गया ख़त में सामने आने पर गृह सचिव अमीर सुबानी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की हो रही है। मामला अभी नेपाल में है, पर हमने अपने सभी अधिकारियों को आगाह कर दिया है। मिली हिसाब से संदिग्ध घुसेने चक्कर में हैं। इस ख़त पर एसएसबी के डीजी ने बताया, 'हम कड़े लॉकडाउन लागू कर रहे हैं।
इमेज सोर्स गूगल |
पिछले 2 दिनों में बिहार में अचानक से कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़ गई है। अबतक राज्य में साठ लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। वहीं 15 लोग ठीक हुए हैं और 1 की मौत हुई है। बेतिया के डीएम का ख़त सामने आने के बाद प्रदेश के सरकारी महकमे में खलबली मच गयी है।
यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली में तबलीगी मरकज के लोगों में भारी संख्या में कोरोना मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की जांच में लग गई है।
*कमेंट कर के अपनी राय बताये और पेज को लाइक और फॉलो करें।
0 टिप्पणियाँ