जम्मू-कश्मीर में केरन सेक्टर के नजदीक नियंत्रण रेखा के पास आतंकवाद करने वालो के लॉन्च पैड पर बीते 10 अप्रैल को भारत के सेना के आर्टिलरी हमले में 8 आतंकवादी और 15 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए। घटना के जुड़े दो सुरक्षा अधिकारियों ने मिडिया को यह जानकारी दी है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक संदेश था कि गलतियों का नतीजा भुगतना होगा। और ये बात पाकिस्तान जितनी जल्दी समझ ले उतना ही अच्छा होगा। पाकिस्तान के संघर्षविराम
इमेज सोर्स गूगल |
इमेज सोर्स गूगल |
जम्मू, कश्मीर के पुंछ डिस्टिक में रविवार बारह अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर गोलियाँ चलाकर कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। डिफेंस मंत्रालय के स्पोक पर्सन कर्नल देवेंद्र आनंद ने IANS से बोला, “पाकिस्तान ने दोपहर लगभग एक बजके चालीस मिनट पर पुंछ डिस्टिक के किरनी और कस्बा सेक्टरों में मोर्टार सहित छोटे असलहो से बिना कारण गोलियें चलाकर कर अराजकता फ़ैलाने का काम किया है। भारत की सेना इसका जवाब देने के लिए तैयार है।” पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को दुबारा फिर है काम किया।
पाकिस्तान ऐसी हरकते करते रहता है और भारत उसे सबक सिखाते रहता है पर बार बार ऐसी गलती करने का असली कारण क्या हो सकता है कभी सीज फायर का उल्लंघन करना तो कभी आतंकी हमले करना। पर इस बार जो पाकिस्तान ने किया है वह कोई नई बात नहीं थी। इसलिए आज सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक संदेश था कि गलतियों का नतीजा भुगतना होगा। और ये बात पाकिस्तान जितनी जल्दी समझ ले उतना ही अच्छा होगा।
*पेज फॉलो और शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ