Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

शर्तो का पालन करते हुए योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

उत्तर प्रदेश - जनता के प्रति जवाब देही क्या होती है, इसका बेमिसाल उदाहरण दिया है यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने, अपने पता के निधन से शोक की परवाह के बिना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मंत्रियो के साथ बैठक कर रहे थे। उसी समय उन्हें खबर मिली के उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
इमेज सोर्स गूगल 
योगी ने एक बयान जारी कर बताया की अंतिम समय में पिता से मिलने की उनकी इच्छा थी। लेकिन कोरोना के चलते जनता के हिट की लड़ाई में वे ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा लकडाउन के कारन कल पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। तमाम नियमो और शर्तो का पालन करते हुए योगी आदित्य नाथ ने एक बड़ा उदाहरण दिया है की अपने पिता के अंतिम संस्कार पे वो शामिल नहीं होंगे।
इमेज सोर्स गूगल 
लकडाउन चल रहा है ऐसे में जनता के हिट का ख्याल रखते हुए योगी ने ये कड़ा फैसला लिया है। कल उनके पिता का अंतिम संस्कार होगा, लंम्बे समय से वे बीमार चल रहे थे आज मीटिंग के दौरान ही योगी आदित्य नाथ को ये जानकारी मिली के अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन  पिता की तरफ फ़र्ज़ एक तरफ और दूसरी तरफ फ़र्ज़ है जनता का उनका राज धर्म जो अब योगी निभाएंगे।

बता दे की बीती रात से ही ये तय हो गया था की योगी आदित्य नाथ के पिता वैंटिलेटर पे है लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर  है और किसी भी समय कोई दुखद खबर आ सकती है। आज 10 बजे सुबह जब योगी अपनी टीम के साथ बैठक कर रहे थे, तब 10.44 बजे उनके पिता ने अंतिम साँस ली ये खबर उनके पास आई। उनके पिता लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, और वो 86 साल की थी।


*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे।


संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने दो साधुओ और उनके ड्राइवर की पीट कर हत्या कर दी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ