Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

योगी- मुरादाबाद में डॉक्टरो पे पत्थर बरसाने वालो पर बड़ा आदेश।

उत्तर प्रदेश- मुरादाबाद में कोरोना संदिग्धों को स्वस्थ विभाग की टीम ने कवारेंटीन होम लेजाने के लिए पहुंची तो उनपर कुछ लोकल लोगो  कर था। इस घटना के बाद पुलिस विभाग फुल एक्शन में है पुलिस ने सात महिलाओ सहित पंद्रह पुरुषो को गिरफ्तार किया है। इनसभी पर एनएससी के  मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इमेज सोर्स गूगल 
दरअसल मंगलवर को मुरादाबाद में एक कोरोना मरीज़ शमशाद अली की मौत हो गयी थी। जिसके बाद स्वस्थ विभाग की टीम ने कवारेंटीन होम लेजाने के लिए पहुंची, एम्बुलेंस में  मरीज़ो को बैठा कर जब निकलने लगी तो दर्जनों लोगो ने एम्बुलेंस को चारो तरफ से घेर लिया और पत्थरो  बौछार करने लगे। इसके बाद एम्बुलेंस में बैठे डाक्टर एससी अग्रवाल को खींच कर बहार निकला कर बुरी तरह से पीटने लगे। वहां पर महजूद पुलिस कर्मियों को भी पतराव के कारन काफी चोट आई।
इमेज सोर्स गूगल 
मेडिकल स्टाफ  है की वहां के लोगो ने उन्हें पीटने के लिए पहले से ही तयारी की हुई थी। इस घटना से एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी। वीडियो में सामने आया है की इनपर ईट और पत्थरों से भी हमला किया गया है.
इमेज सोर्स गूगल 
योगी आदित्यनाथ घटना का संज्ञान लेने बाद आरोपियों के खिलाफ एनएससी के तहत कड़ी कार्यवाही और दोषियो के द्वारा सरकारी संपत्ति को छति पहुंचने के लिए उसकी भरपाई उन्ही लोगो से करने का आदेश दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ऐसे उपद्रवियों पहचान कर के गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसके बाद पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में है और गिरफ्तारियां भी कर रही है।



*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ