Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

योगी ने दिया निर्देश - रमज़ान में होने चाहिए ये काम.......

उत्तर प्रदेश - के सीएम ने  आज एक 11 समिति की बैठक बुलाई है जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। योगी ने कहा की सुनिश्चित करे की कोई भूका न रहे। योगी ने  कहा की गरीबो को राहत देने के लिए तीस जून तक सार्वजानिक वितरण प्रणाली सुचारु रूप से जारी राखी जाये। इसके साथ ये भी कहा है की रमजान के समय भी प्रदेश में किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी न होने पाए। रमजान का समय नजदीक है तो इस कारण योगी सरकार कोई ढील नहीं बरतना चाहती, इसलिए बैठक में ये निर्देश दिए गए है।
इमेज सोर्स गूगल 
सीएम योगी ने ये बैठक लोकभवन में बुलाई थी और लकडाउन व्यवस्था की समीछा की चर्चा की। उन्होंने door step delivery, community kitchen, खाद्यान वितरण की स्थिति की जानकारी ली। योगी ने door step delivery, community kitchen, खाद्यान के वितरण वयवस्था पर संतोष जताया और बोले इसे और बेहतर बनाया जाये। उन्होंने ये भी कहा की रमजान के महीने में आवश्यक सामानो की उपलबधता पूर्ण रूप से प्रदेश के सभी जगहों पर रहनी चाहिए।
इमेज सोर्स गूगल 
मुख्यमंत्री ने कहा है की क्वारेंटाइन होम में 14 दिन तक रहने के बाद भी नियमित रूप से उन सभी लोगो की जाँच की जाये। सीएम ने कहा अस्पतालों में मास्क, पीपीआई, और संक्रमण रोधक सभी उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहने चाहिए और इनके मानक पर पूर्ण ध्यान रखा जाये। उन्होंने ये भी कि सारी व्यवस्ता आने वाले समय में भी जारी राखी जये, जमाखोरी कलेबाजारी मुनाफाखोरी और घटतौली करने वालो पर सख्त करवाई की जाये।



*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ