Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

नहीं रहे टॉम एंड जेरी के निर्माता।

टॉम एंड जेरी एक ऐसा एनिमेटेड कार्टून शो है जिससे हजारो लाखो लोगो की यादे जुडी हुई है, यह कार्टून सभी उम्र के लोगो को पसंद आता है। पर पिछले दिनों इससे जुडी एक दुखःद खबर आई है मशहूर कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी और पोपई द सेलर मैन के निर्माता और निर्देशक जिन डाइच (Gene Deitch) का निधन हो गया। जिन डाइच 16 अप्रैल को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए इस बात की पुस्टि 18 अप्रैल को उनके करीबी एक जन ने की।
इमेज सोर्स गूगल 
दुनिया भर को अपने कार्टून कैरेक्टर से दीवाना बना देने वाले जीन पहले उत्तरी अमेरिका की सेना में थे। वो वहा पर पायलटो को ट्रेनिंग और सेना ड्राफ्टमैन का थे, लेकिन सेहत सम्बन्धी समस्या के चलते उन्हें सनं 1944 ई० को सेना से हटा दिया गया।  इसके बाद उन्होंने एनीमेशन में हाथ आजमाया और दुनिया को टॉम एंड जेरी जैसी फिल्म दी। एनीमेशन में जीन ने बहुत किया लेकिन सफलता उन्हें टॉम एंड जेरी और पोपई द सेलर मैन  दिलाई इसके बाद जीन ने कभी पीछे मुड के नहीं देखा।

इमेज सोर्स गूगल 
जीन को उनकी बेहतरीन कार्टून एनीमेशन के लिए चार बार ऑस्कर नॉमिनेशन अवार्ड भी मिले इतना ही नहीं साल 1968 में फिल्म मुनरो के लिए ऑस्कर भी जीता। जीन ने टॉम एंड जेरी के कुल 13 एपीसोड तैयार किये थे , टॉम एंड जेरी एक ऐसा कार्टून सभी उम्र के लोगो को पसंद आता है।

इमेज सोर्स गूगल 
टॉम एंड जेरी एक चूहे और बिल्ली की कहानी पर आधारित है इसमें टॉम एक बिल्ली है और जेरी चूहा, दोनों एक दूसरे के जानि दुश्मन है और साथ ही साथ एक दूसरे के किये प्यार भी है। दोनों एक दूसरे को बर्दस्त भी नहीं कर सकते और अलग भी नहीं रह सकते।

इमेज सोर्स गूगल 
इस कार्टून कैरेक्टर की यही खूबसूरती लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती है, इसमें नाफ़ात और प्यार का एक बेहद खूबसूरत रिस्ता दिखाया जो लोगो लेता है। यह कार्टून में डायलॉग का प्रयोग नहीं किये गया यह सिर्फ म्यूजिक पर चलता है बावजूद इसके सालो से अभी भी ये लोगो के दिलो पर राज करता है।


*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे।

गांव का एक डिजिटल स्कूल देख के हैरान रह जाओगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ