उत्तर प्रदेश - जिला प्रयागराज के एक छोटे से गाँव में एक प्राथमिक दर्जे का विद्यालय, जो आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है, उसका एक मुख्य कारण है कि यह विद्यालय पूरी तरह डिजिटल हो गया है। चुकि स्कूल ग्रामीण क्षेत्र से आता है तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पर यह कर पाना मुश्किल तो जरूर रहा होगा। पर जहा चाह वहां राह! तो आइये जानते है इस विध्यालय के बारे में.....
इमेज सोर्स टी-शाला |
हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश, जिला प्रयागराज, ग्राम सल्लाहपुर के विद्यालय "एस पी कान्वेंट स्कूल" की। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यह विद्यालय वैसे तो पिछले कई वर्षो से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है, परंन्तु पिछले कुछ हफ्तों में यहाँ एक बहुत बड़ा बदलाव आया है वो है डिजिटलाइजेसन का, जिसके कारण पढाई को लेकर बच्चो में अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है।
यह विद्यालय आधुनीक सुविधाओं से लैस है, बता दे यहाँ पर कम्प्यूटर, वाईफाई इंटरनेट, डिजिटल प्रोजेक्टर, ऑनलाइन क्लासेस, आदि जैसी सुविधाएं दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र होने कारण यहाँ के स्थानीय लोगो में ख़ुशी इस बात की है कि, अब उनके बच्चों को महगें और दूर के स्कूलों में जाने के बजाय एक अच्छा विकल्प उनके अपने गांव में ही मिल गया है। इस विद्यालय की फीस काफ़ी काम है, और शिक्षा का स्तर डिजिटल है जो देखते ही बनता है।
इमेज सोर्स टी-शाला |
*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे।
नहीं रहे टॉम एंड जेरी के निर्माता।
0 टिप्पणियाँ