Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्त्व जरूर जाने...

अक्षय तृतीया भारतीय पर्वो में अक्षय तृतीया पर्व का एक विशेष महत्त्व है, इस मुहूर्त को बेहद शुभ माना जाता है किसी भी नए काम की शुरुआत से लेकर महत्वपूर्ण चीजों की खरीदारी व् शादी विवाह के काम भी इस दिन करना शुभ माना जाता है।
इमेज सोर्स गूगल 
अक्षय तृतीया का पर्व हर साल बैशाख शुक्ल पक्ष की त्रित्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान् नारायण सहिंत परशुराम और हैवग्रीव का अवतार हुआ था। इसके अलावा ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म भी हुआ था। अक्षय तृतीया के पीछे बहुत सारी मान्यताए और बहुत सारी कहानिया भी जुडी हुई है। 

इमेज सोर्स गूगल 
भगवान परशुराम के जन्मदिन मतलब परशुराम जयंती के रूप में जाता है। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के आलावा भगवान विष्णु के अवतार नरनारायण के अवतार के अवतरित होने की मान्यता भी इसी दिन से जुडी है। 

मान्यता के अनुसार इस दिन उपवास रखने और स्नानं दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। यानि व्रती को किसी भी चीज़ की कमी नहीं होती है, उसके भंडार हमेशा भरे रहते है। क्योकि इस व्रत का फल कभी काम न होने वाला कभी घटने न वाला कभी नस्ट न होने वाला होता है, इसीलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।
इमेज सोर्स गूगल 
शुभ मुहुर्त- दिनांक 26 अप्रैल सुबह 5:48  बजे से लेकर 12:19 बजे तक! 

अक्षय तृतीया की पूजा विधि, इस दिन आप पित्रों का तरपान भी कर सकते है अक्षय तृतीया के दिन स्नान आदि कर के स्वच्छ कपडे पहन के श्री विष्णु जी और माता लक्ष्मी के प्रतिमा पर अक्ष चढ़ाये। भगवान को कमल के फूल या सफ़ेद गुलाब के फूल चढ़ाये, और धूप अगरबत्ती और चन्दन इत्यादि से पूजा करे। नेवैध  के रूप में जौ गेहू चना ककड़ी दाल आदि चढ़ा सकते है। इसके बाद पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना करे। 

इमेज सोर्स गूगल 
मांगलिक कार्यो के लिए इस स्थिति को बहुत शुभ माना जाता है, एक ओर जहाँ मांगलिक कार्यो को करने के लिए अक्षर शुभ घडी व् शुभ मुहूर्त जानने  पंडित जी से पूछा जाता है वही अक्षय तृतीया एक ऐसी सर्वसिद्धि देने वाली तिथि मानी जाती है मुहूर्त को दिखाने की कोई खास आवस्यकता नहीं पड़ती। इस तिथि को अबूझ मुहूर्तो में शामिल किया जाता है। 

इस दिन सोना खरीदने की परम्परा भी है मान्यता है की इस दिन ऐसा करने से समृद्धि आती है। मान्यता ये भी जाता है की इस दिन अपनी कमाई में से कुछ न कुछ दान करना चाहिए। इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है।  

 *ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे।



गाँव का एक डिज़िटल स्कूल देख कर आप हैरान हो जायेगे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ