लंदन- ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सेहत कुछ ज्यादा हे खाब होने कारण सोमवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया।
इमेज सोर्स गूगल |
रविवार को दोबारा उनके अंदर कोरोना के लक्षण दिखाईदेने के कारन उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीड़ित हो गए थे। जॉनसन आज मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी।
जानसन ने बताया की मैं रूटीन चेकउप के लिए अस्पताल गया था क्युकी अभी मेरे अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देते है। मई अपनी टीम के साथ हु और हम साथ मिल के कोरोना से लड़ेंगे और देश के हर नागरिक को सुरछित रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके सेहत की कामना की है और अपने एक ट्वीट में लिखा की जॉनसन आप जल्दी हे ठीक हो जायेगे हम सब की दुआए आप के साथ है।
ब्रिटिश पीएमओ ने रविवार को जानकारी दे के बताया की डॉक्टर की सलाह से ही उनको अस्पताल में भर्ती पार कराया गया है। उन्होंने बताया की स्थिति सामान्य है डरने की कोई बात नहीं है जानसन ही हमारे मुखिया रहेंगे। पीएमओ ने इस को एक ऐतिहासिक कदम बताया है और कहा की पछले 6 मार्च को जॉनसन कोरोना रिपोर्ट आई थी।
जिसके बाद उनको क़्वारन्टाइन किया गया था। आइसोलेशन के बाद भी जॉनसन ने अपना काम जारी रखा था और वीडियो कालीन के जरिये अपने अधिकारियो से काम के सिलसिले में बात की।
जिसके बाद उनको क़्वारन्टाइन किया गया था। आइसोलेशन के बाद भी जॉनसन ने अपना काम जारी रखा था और वीडियो कालीन के जरिये अपने अधिकारियो से काम के सिलसिले में बात की।
जॉनसन की मंगेतर को भी कोरेन्टीन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बता दे की जॉनसन की मंगेतर प्रेग्नेंट है और वो माँ बनने वाली है, ऐसे में उनको ज्यादा ऐहतियात बरतने की जरुरत है।
*कमेंट कर के अपनी राय बताये और पेज को लाइक और फॉलो करें।
0 टिप्पणियाँ