Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

जिओ फाइबर यूजर्स दोगुना डेटा का फायदा.....

रिलायंस जिओ फाइबर यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कंपनी लॉकडाउन के समय अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर दोगुना डेटा का फायदा दे रही है। ऐसे में रिलायंस जियो फाइबर के प्लान्स का सबसे अच्छा प्लान 199 रु वाला बन गया है। इस ऑफर के तहत 199 रुपये वाले प्लान में कंपनी पुरे 1000 GB यानी के 1 TB डाटा दे रही है। तचलो डीटेल में जानते हैं इस जबर्दस्त प्लान और ऑफर के बारे में।
इमेज सोर्स गूगल 
क्या है इस प्लान के फायदे 
रिलायंस जियो का 199 रु वाला पैक जोकि एक कॉम्बो प्लान है। 7 दिन की वैधता के साथ मिलने वाले इस प्लान में 100 Mbps की तेजी के साथ 1000 जीबी तक डाटा ऑफर दिया गया है। डेटा अवधि खतम होने के बाद प्लान मे मिलने वाली इंटरनेट तेजी घटकर 1 Mbps हो जाती है। प्लान की एक और सबसे अच्छी चीज़ ये, कि इसमे जि यो फाइबर की लैंडलाइन सुविधा के आलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।

इमेज सोर्स गूगल
कॉम्बो प्लान है ज्यादा बेहतर 
199 रु वाले combo प्लान को उपभोगता अपने jio fiber के ऐक्टिव प्लान से साथ top-up करा सकते हैं। अभी के jio fiber यूजर इसे एक अलग प्लान के जैसे भी उपयोग कर सकते हैं। अगर कोई यूजर इस combo प्लान को एक महीने के लिए चुनता है तो उसे कुल 4.5 टीबी डाटा बेनिफिट मिलेगा। GST लगाने के बाद 199 रु वाले Combo प्लान का प्राइज 234.82 रु हो जाती है। देखा जाए तो ये  Combo प्लान जियो फाइबर के 699 रुपये वाले Broadband प्लान से भी बेहतर है क्योंकि उसमें आपको 100Mbps की स्पीड से केवल 200 GB डाटा ही मिलता है।
इमेज सोर्स गूगल

बढ़ेगी ब्राडबैंड कनेक्टिविटी
जियो फाइबर कोशिश में है कि वह जल्द से जल्द ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़े। इसलिए कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपनी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ा रही है ताकि लॉकडाउन के दौरान यूजर्स की डाटा की बढ़ी डिमांड को पूरा कर सके। ET टेलिकॉम की एक report के अनुसार कंपनी दिल्ली में कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ाया जा रहा है जिससे की 30 April तक लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में यूजर्स को डाटा की कमी ना खले। 


*कमेंट कर के अपनी राय बताये और पेज को लाइक और फॉलो करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ