Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढाया जा रहा है पीएम की 7 बातों पर ध्यान दें....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढाया जा रहा है। 20 अप्रैल तक कुछ जगहों को परखा जाएगा, जिन जगहों पर माहौल सही होगी, वहां सशर्त छूट दी जाएगी। अगर कोरोना के पैर उन जगहों पर पडता है जहां अभी तक इससे प्रभावित नहीं है, तो वहां इसे समाप्त किया जा सकता है।
इमेज सोर्स गूगल 
पीएम की 7 बातों पर ध्यान दें
अपने बड़े बूढ़े का खास ध्यान रखें। जिन्हें कोई पुरानी बीमारी या काफी दिनों से बीमार हो। उनकी हमें ज्यादा देख रेख करनी है।
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की रेखा का पालन करें और दुसरो को भी बोले। घर में बने मास्क का यूज़ करें।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन अवसयक रूप से करें। काढ़ा व गुनगुना पानी पिए। 
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु नाम का ऐप है उसको अवस्य डाउनलोड करें। दूसरों को भी प्रेरित करें।
जितना हो सकें गरीबों की देखरेख व भोजन की व्यवस्था करें ताकि कोई भूका न रहे।
इमेज सोर्स गूगल 
अपने दुकानों व्यापर व उद्योग में काम करने वाले लोगो के प्रति संवेदना रखें। किसी भी व्यक्ति को नौकरी से न निकालें।
कोरोना जबाजो को - डॉक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई वालों का आदर सम्मान करें।
भारत ने सही दिशा में कदम नहीं बढाया होता और समय पर फैसले नहीं लिये होते तो भारत की परेशानी बहुत बढ़ जाती यह सोचते हुए डर लगता है।यहाँ तो बहुत काम लोग संक्रमित थे तभी हमने 21 दिन के लॉकडाउन का कर दिया जिसके कारन अभी भी हालत काबू में है। 
इमेज सोर्स गूगल 
पीएम ने देशवासियों से कहा कि आप देश की खातिर अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्‍य निभा रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है आप सभी को नमन करता हूं। 



*पेज को फॉलो और शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ