पालघर की मॉब लिंचिंग पर बीजेपी ने उद्धव सर्कार पर हमला बोल दिया है। पर पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे कोइ मजहबी कारण नहीं है। दरअसल चोर डाकू समझ कर गाओं के लोगो ने दो साधुओं समेत तीन लोगो की लाठी दंण्डो से पीट-पीट के हत्या कर दी।
इमेज सोर्स गूगल |
कोरोना संक्रमण के कारण जहा पूरा देश बंद है, तो वही ग्राम पालघर के ग्रामीणों ने बीच सड़क पर तीन लोगो की पीट कर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में सर्कार का कहना है, संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने दो साधुओ और उनके ड्राइवर की पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने उनको चोर डाकू समझ लिया था।
इमेज सोर्स गूगल |
पूरी घटना को समझने के लिए जान लीजिये पालघर को पाल घर महाराष्ट्र का सुदूर उत्तर तटीय जिला है, इसकी सीमा गुजरात तथा केंद्र शाषित प्रदेश दादर नगर हवेली से लगी हुई है। पालघर जिले में जहा पर ये घटना हुई है, वह पर आदिवासियों की आबादी है और जब से लकडाउन हुआ है वहा के निवासी चौबीसो घंटे खुद ही अपने गांव की सुरक्षा में लगे हुए है।
इमेज सोर्स गूगल |
बता दे कि पुलिस को सक है के इस हमले के पीछे अफवाह है की गांव में चोर डाकू भेस बदल कर घूम रहे है। पुलिस इसकी जाँच सोशल मिडिया साइटों के माध्यम से भी कर रही है। पुलिस से सक जताया है की ये लोग मेन सड़क से न जाके गांव के अंदर से जा रहे थे। और इस कारन अफवाह के वजह गांव के लोगो ने उनको चोर समझ लिए होगा। करीब दो सौ ग्रामीणों ने पहले उनकी गाड़ी पर पथराव किआ उसके बाद बहार निकाल कर लाठी दण्डो पीटना सुरु कर दिया। इसी दौरान ड्राइवर ने पुलिस को खबर कर दी, लेकिन भीड़ इतनी हिंसक थी कि पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई।
इमेज सोर्स गूगल |
इस घटना में पांच पुलिस वालो सहित एक अधिकारी को भी गंभीर छोटे आई है। पुलिस सूत्रों सूत्रों की मने तो यह इस प्रकार की कोई पहली घटना नहीं है, तीन दिन पहले भी एक पुलिस वाले और तीन डाक्टर
और इंस्पेक्टर आनंद काले सहित चोर डाकू समझ कर ग्रामीणों ने हमाल कर दिया था।
*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे।
*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे।
0 टिप्पणियाँ