Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

प्रधानमन्त्री मोदी ने की एकजुटता की अपील, कोरोना धर्म और मजहब नहीं देखता।

कोरोना को लेकर पीएमओ ने एक ट्वीट कर के बताया देश में 507 मौते अभी तक हो चुकी है।  पीएम मोदी ने लोगो से एकजुट रहने की अपील की है, और कहा है की कोरोना धर्म, मजहब, भाषा, जाति, आदि नहीं देखता।

इमेज सोर्स गूगल 
बता दे की कोरोना का संक्रमण तेजी से देश में बड़ रहा है अबतक इस खतरनाक बिमारी से सैकड़ो लोगो की जान जा चुकी है स्वस्थ मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तीन लाख छियासी हजार सात सौ नब्बे  टेस्ट हो चुके है, बीते 24 घंटो में 27 लोगो की मौत हो चुकी है।  

लकडाउन के कारन देश में आर्थिक गतिविधिया रुकी पड़ी है आप को बता दे गृह मंत्रालय ने बताया है के लकडाउन के दौरान गैर जरुरी सामानो ऑनलाइन डेलिवरी पर रोक है। 

लकडाउन, में सब्जी राशन मेडिकल की मार्किट खुलेगी और साथ ही साथ जरुरी सामने की होम डिलीवरी चालू रहेगी, वैसे तो गृहमंत्रालय ने ईकॉमर्स कंपनियों को गैर जरुरी सामानो को डिलीवर न करने का आदेष दिया हुआ है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया है वैक्सीन और मेडिसिन  टेस्ट के लिए फ़ास्ट  गठन किया है। आप को  43 जिलों में 14 दिनों से अभी तक कोई केस नहीं आया है और हालत धीरे धीरे ठीक है। 
   

पुलिस की तरफ से आया रमजान का तोहफा.....


*घर में रहे सुरक्षित रहें। पजे को लाइक, शेयर, और फॉलो करे।  
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ