Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

पालतू जानवरो को कोरोना से बचाने के उपाय .....

मेरिका के न्यूयार्क सिटी में दो पालतू जानवरो के कोरोना पोजेटिव होने की खबर आई है। पता चला है की ये वायरस उनको अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगो या अपने घर से हुआ है। इस खबर के बाद लोग घबराने लगे है और खबरे आने लगी की लोग अपने पालतू जानवरो को सेलटर या फिर रास्तो में छोड़ रहे है और कुछ लोग तो सड़को पर रहने वाले कुत्तो से भी दूरिया बना रहे है। 
इमेज सोर्स गूगल 
आप को बता दे की CDC ने कहा है की घबराने की कोई आवस्यकता नहीं है। इसका अभी कोई सबूत नहीं है की जानवर ये बीमारी इंसानो में फैला रहे है। 

कैसे करे पालतू जानवरो का खयाल:-

अपने जानवरो के साथ पहले जैसा बर्ताव करे, उनसे अचानक दूरी न बनाये इससे वो स्ट्रेस में आ सकते है। न्यूयार्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार डाक्टरों का मानना है कि  अपने  पालतू जानवरो के बीच कोई इंटरैक्शन न रखे ये उन्हें इन्फेक्शन बचाएगा।  

दूसरी बात ये की अगर आप को इन्फेक्शन नहीं है तो आप अपने जानवरो को खाना आराम से खिला सकते है। उनको अपने पास भी रख सकते है इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है लेकिन अगर आप इन्फेक्शन है तो आप घर के किसी और सदस्य को उनकी जिम्मेदारी दें। 
इमेज सोर्स गूगल 
CDC के अनुसार जानवरो से मनुष्यो में वायरस फैलने का खतरा अभी तक बहुत कम ही मिले है। जिन जानवरो में इन्फेक्शन मिला भी है उनमे ये इंसानो से आया है ऐसा स्टडी बताती है। 

आप को जानवरो की कोरोना वायरस की टेस्टिंग करवाने की कोई आवस्यकता नहीं है। ये जरुरत तब पड़ती है जब जानवर किसी इन्फेक्टेड इंसान के संपर्क में आये हो और उनके अंदर बीमारी के लक्षण दिख रहे हो। 

*ताज़ातरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो करे और शेयर भी करे। 


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ