Navigation-Menus (Do Not Edit Here!)

सावधान कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है

कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे अलग अलग बाते कही जा रही है। उनमे से ही एक वीडियो में कुछ तरह के फलो में बताया जा रह है। तो आइये जानते है क्या है सच्चाई, एक वीडियो में बताया जा रहा है की खट्टे फल खायेगे तो कोरोना नहीं होगा। सावधान
इमेज सोर्स गूगल 
दरअसल 13 अप्रैल 2020 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी इस रिपोर्ट में कुछ ठीक हुए कोरोना मरीजों ने अपने अनुभव शेयर किये थे। क्या बताया था की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें, डॉक्टर्स पर भरोसा रखे और अपने ऊपर भी, ये कोरोना वायरस की लड़ाई में ताकतवर हतियार है।

दावा क्या है 

  1. विटामिन सी लें इससे बॉडी की प्रतिरोधक छमता बढ़ती है। 
  2. विटामिन ई बॉडी की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है। 
  3. सूर्य की धूप ले इससे विटामिन डी मिलता है हड्डियां मजबूत होती है। 
  4. अंण्डे खाए इसमें प्रोटीन होता है। 
  5. गुनगुना पानी पिए और सेहत वाली चीजे खाये। 

अब आप को बता दे ये सब आदते आप को स्वस्थ रखें में सहायक है। परन्तु ये कोरोना का इलाज है ये गलत है।

इन वाइरल मैसेज में कुछ सामान्य और अच्छी चीजे बताई गयी है वो ये की खूब सरे विटामिन पुर प्रोटीन वाली चीजे ले वो सब सही है लेकिन कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जो इलाज बताया गया है वो पूरी तरह से गलत है।

*सही जानकारी के लिए जुड़े रहे ताज़ातरीन16 के साथ। पेज को लाइक करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करे। 

रिलीज़ होंगी रणवीर और अक्षय की धमाके दार फिल्मे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ